इलाज कराने आया आरोपी जिला अस्पताल से फरार, 10 हजार का इनाम घोषित
इलाज कराने आया आरोपी जिला अस्पताल से फरार, 10 हजार का इनाम घोषित
![]() |
फरार आरोपी |
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर बीमारी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आया चोरी का एक आरोपी फरार हो गया| जिसके बाद इस पूरे मामले में हड़कंप मच गया जितने के बाद पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले सिपाही और दरोगा को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया और आरोपी फरार चोर को पकड़ने के लिए 10 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया है| उनका कहना है कि 5 स्थानों की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगाई गई हैं, उन्होंने वह जल्द ही गिरफ्तार होगा|
खबर यूपी के अमरोहा जनपद से है| फिल्मी अंदाज में घटना घटित हुई जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा भूड़ निवासी हुकुम सिंह डिडौली कोतवाली क्षेत्र की बुढ़नपुर स्थित अस्थायी जेल में बंद था। उसे 28 मार्च को अस्थायी जेल भेजा गया था। एक दिन पहले वह चुचैला कलां के जंगल में नलकूपों की मोटर व स्टार्टर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था। चार दिन से जेल में बंद हुकुम सिंह ने गुरुवार सुबह पेट दर्द व उल्टी होने की शिकायत की। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे बंदी वार्ड में भर्ती किया गया। बताया जाता है कि उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तीन बजे उसे बंदी वार्ड में छोड़कर कहीं बाहर चले गए। इसी बीच मौका पाकर वह हाथ में लगी हड़कड़ी को निकालकर फरार हो गया। वापस आने पर पुलिसकर्मी कैदी हुकुम सिंह को मौके पर न पाकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने आला अफसरों को इसकी सूचना दी। अमरोहा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कैदी को तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। एसपी सुनीति ने बताया कि फरार कैदी की तलाश में आसपास के पांच थानों की पुलिस टीमों को लगाया गया है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के दोषी एसआई जवाहर सिंह व सिपाही अविनाश कुमार को सस्पेंड किया गया है।
एम हारिस
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, अमरोहा-उत्तर प्रदेश