1 करोड रूपये कीमत की 1.228 किलोग्राम चरस के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर : एस.आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व नवनीत कुमार क्षेत्राधिकारी पुवायां के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बण्डा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। सुबह थाना बण्डा पुलिस टीमो द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों पप्पू पुत्र जियनलाल, मनमोहन पुत्र मैकूलाल को खखरा बुजुर्ग चौराहे से 545 ग्राम चरस के साथ एवं अन्य दो अभियुक्तों राधेश्याम पुत्र चुन्नीलाल, रामकेशन पुत्र पोथीराम को लालपुर आजादपुर तिराहा से 683 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस तरह थाना बण्डा पुलिस द्वारा 04 मादक पदार्थ तस्करो को कुल 1.228 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 01 करोड रूपये है। इस सम्बन्ध मे थाना बण्डा पर बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यो के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश