एसएस विधि महाविद्यालय मुमुक्ष आश्रम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
एसएस विधि महाविद्यालय मुमुक्ष आश्रम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
जयेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
शाहजहांपुर। मुमुक्षु शिक्षा संकुल में स्वामी शुकदेवानन्द विधि महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का प्रारम्भ यज्ञ एवं शिवार्चन से शुरू हुआ। तत्पश्चात संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने स्वामी शुकदेवानन्द की प्रतिमा पर पूजन और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद के जन्म दिन पर सभी ने उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने बताया कि जिन्होंने देश के नाम अपना बलिदान दिया उनके ऊपर हमें गर्व है। आज जो सैनिक सीमा पर विपरीत परिस्थितियों में कष्ट सहकर भी देश की रक्षा कर रहे है उनके बारे में भी लिखा जाना चाहिए। हम इस जनपद के युवाओं से आहवान करते है कि हमारी संस्थाये केवल प्रमाण पत्र बांटने वाली संस्था न बने बल्कि हम ऐसे राष्ट्र का निर्माण करे।
जिसके सपने रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खाँ और युदुनाथ सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद ‘रज्जू भैया’ ने सपने देखे। डाॅ. अवनीश मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के आगमन के पश्चात् 1992 में पहली बार उनका अवतरण दिवस मनाना प्रारम्भ किया गया और इसी दिन स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान सुनिश्चित करने के लिए एस.एस. लाॅ कालेज की स्थापना की। ददरौल के विधायक मानवेन्द्र सिंह ओम सिंह, अशोक अग्रवाल, डाॅ. अमीर सिंह (प्राधानाचार्य) डाॅ. ए.के. मिश्रा,(प्राचार्य) डाॅ. संजय कुमार बरनवाल,(प्राचार्य, एस.एस. लाॅ कालेज) डाॅ. नरेन्द्र शर्मा (प्राधानाचार्य एस.एस.एम.वी) तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें आचार्य पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, पदम्श्री डाॅ. सुनील जोगी, प्रख्यात मिश्रा ‘ओज’, विकास बौखल, राधिका मित्तल, बृजेश मिश्रा, विजय ठाकुर, दिनेश रस्तोगी, अजय गुप्ता अपने ओजस्वी स्वर में कविता पाठ किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद, मुख्य वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द एवं प्रभात शुक्ला, डाॅ. आदर्श पाण्डेय, डाॅ. एमके वर्मा, डाॅ. आलोक सिंह, डाॅ. अनिल कुमार, शहरिचरण सिंह यादव, नलनीश चन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, सचिन कुमार, डाॅ. प्रेम सागर, डाॅ. रघुबीर सिंह, अजीत यादव, मृदुल शुक्ला, डाॅ. दीप्ति गंगवार, अमित यादव, अमरेन्द्र सिंह, गौरव गुप्ता, अमित सैनी, अमित सिंह, सुनील चौहान, शिव ओम शर्मा, शसर्वेश आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर।