पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने लगवाया कोरोना का टीका, डॉक्टर टीम को दी बधाई
पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने लगवाया कोरोना का टीका, डॉक्टर टीम को दी बधाई
शाहजहांपुर। जनपद में कोविड- 19 से बचाव के लिए लगातार कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है। इस कड़ी में जनपद शाहजहांपुर के जनप्रिय पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने अनेक्सी पार्लियामेंट हाउस दिल्ली में कोरोना का पहला टीका लगवाते हुए डॉक्टर की टीम को बधाई दी।
इस दौरान पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री लगातार कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते आ रहे है। हमारा भारत पूरी दुनिया में नम्बर वन पर है और कोविड 19 वैक्सीन को लेकर भी हमारा हिंदुस्तान नम्बर वन पर है। हिंदुस्तान के द्वारा अपने मित्र देशों को कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो हिंदुस्तान में बनकर तैयार हो रही है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर