एसपी सिटी व एडीएम प्रशासन ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया
एसपी सिटी व एडीएम प्रशासन ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया
शाहजहांपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एसपी सिटी संजय कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी ने विकास क्षेत्र भावलखेडा के अति संवेदनशील/संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण गया।
एवं ग्राम पंचायतों के पूर्व प्रधानों एवं भावी प्रत्याशियों व जनता के साथ रूबरू होकर मतदान के संबंध में किसी भी तरीके की आने वाली समस्याओं की जानकारी की गई तथा सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई। एवं अराजकता फैलाने वाले, कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु आवश्यक नंबरों की जानकारी देते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन उपस्थित रहे। साथ ही सभी के द्वारा गाँवो का भ्रमण किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर