वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने किया हमला, वन रक्षक के सिर पर किया वार
वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने किया हमला, वन रक्षक के सिर पर किया वार
वन रक्षक फूटा सिर, वन दरोगा के आई अंदुरुनी चोटे
शाहजहांपुर। चोरी से लकड़ी काट रहे लोगों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर लोग हमलावर हो गए। जिससे एक वन रक्षक सिर फूट गया। वही बाकी टीम के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वन रक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया। वन रक्षक सुशील कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे मुखबिर की सूचना मिली कि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के उधौपारा में नहर के किनारे शीशम के पेड़ काटे जा रहे है। जिससे वह वन दरोगा लोकेन्द्र सिंह सुरक्षा वाचर मुनेश चौधरी व विमलेश के साथ मौके पर गए तो वहां पर मूलचंद निवासी उधौपारा थाना रामचंद्र एवं चन्द्रशेखर निवासी बरनई थाना रौजा नहर के किनारे खड़े शीशम के पेड़ काट रहे थे।
जब दरोगा लोकेंद्र सिंह ने उन्हें पेड़ काटने से मना किया तो उक्त लोगों ने धार दार हथियार से हमला करने लगे और आबाज देकर 10-20 लोगों को बुलाकर वन विभाग की टीम पर डंडा व धार दार हथियार से पिटाई करने लगे। जिससे वन रक्षक सुशील का सिर फट गया। बाकी अन्य सदस्यों के अंदरूनी चोटें आई। हमलावरो के आगे वन विभाग की एक न चली और टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया। एवं गांव में आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने दो नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर