बेटी का सिर काटकर थाने पहुंच गया पिता, हाथ में सिर लेकर घूमने वाले आरक्षी पर हुई कार्रवाई, किया गया निलंबित
बेटी का सिर काटकर थाने पहुंच गया पिता, हाथ में सिर लेकर घूमने वाले आरक्षी पर हुई कार्रवाई, किया गया निलंबित
मझिला/हरदोई। जिले में सिरफिरे पिता सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी बेटी नीलम 17 वर्ष की गर्दन धड़ से काट कर बेदर्दी व बेरहमी से हत्या कर दी। इलाके में सनसनी फैल गयी। गुप्त सूत्रों से पता चला है कि किसी रिश्तेदार के साथ मृतका के संबंध थे। इसी बात को लेकर आज मृतका के पिता ने उसे कमरे में बंद करके मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिली कि इस घटना के बाद जब आरोपित अपनी लड़की के कटे सिर को लेकर थाने जा रहा था। उसी बीच एक आरक्षी कटे हुए सिर को लेकर थोड़ी दूर गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। लोगो की भारी भीड़ मौके पर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार, प्रेम प्रसंग में आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आपा खोए पिता ने बेटी का सिर कलम कर दिया। प्रेमी मौके से फरार हो गया। बेटी का कटा सिर हाथ में लेकर पिता पहुंचा। थाने में सिपाही बाल पकड़कर कटे सिर को लेकर घूमता रहा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारे की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है। यह मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय तारा की घटना है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पहुंचे और जांच करने के बाद बताया कि जांच के बाद ल सत्यता का खुलासा किया जाएगा।