कैच द रेन एवं स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन
कैच द रेन एवं स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन
शाहजहाँपुर| नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर द्वारा आज विकास खण्ड-खुटार के ब्लाक सभागार में जल संचयन एवं स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आदरणीय ए.डी.ओ. बी॰ डी॰ शुक्ला एवं अध्यापक रजनीश कुमार मिश्रा (बेसिक शिक्षा विभाग) ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुये नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व नमामि गंगे परियोजना के बारे में बताया।
जिला युवा अधिकारी धिरंजन कुमार ने जल संचयन की आवश्यक और आसान तकनीक के बारे में बताते हुये राष्ट्र व स्वयं के हित हेतु अधिक से अधिक जल संचयन करने की बात कही साथ ही दक्षिण अफ्रीका स्थित केपटाउन नामक जगह की केस स्टडी को बताते हुये पहले से ही सर्तक रहने की बात कही।
नेहरू महिला मण्डल खुटार की वीरांगनाओं ने जल संचयन व सरक्षण पर नाटक भी प्रस्तुत किया जिसका मुख्य उद्देश्य जल को बचाना व वर्षा जल संचयन करना था। वार्ताकार रजनीश कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में जल की आवश्यकता को कविता के माध्यम से दर्शाते हुये समस्त युवाओं को जल के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया व सभी को जल व प्रकृति के संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कराई।
प्रधानाचार्य, तेज प्रकाश श्रीवास्तव ने युवाओं को समाज में प्रकृति से सम्बन्धित जागरूकता जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की। कार्यक्रम अन्तर्गत उपस्थित समस्त प्रतिभागियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 42 युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा प्रथम स्थान अनुज राठौर, द्वितीय स्थान वी.पी. सिंह, एवं तृतीय स्थान कु॰ अमिषा ने प्राप्त किया। समस्त प्रतिभागियों व अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तेजप्रताप सिंह, शान्ती देवी, पवन कुमार, वीर प्रताप सिंह आदि का रहा।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर