थाना हरबंश मोहाल स्थित गड़रिया मोहाल बोरे के गोदाम में लगी भीषण आग
थाना हरबंश मोहाल स्थित गड़रिया मोहाल बोरे के गोदाम में लगी भीषण आग
आग लगने से कई मकान आये आग की ज़द में इलाके में मचा हड़कंप
कानपुर/उत्तर प्रदेश| थाना हरबंस मोहाल स्थित गडरिया मोहाल में बोरे के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया मौके पर सूचना पाकर पुलिस विभाग व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। सकरी गली होने के कारण प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । हालाकि किसी कि भी हताहत होने की कोई भी खबर नही है| आपको यह भी बताते चलें थाना हरबंस माहौल स्थित गडरिया माहौल में सकरी गली होने के कारण दमकल कि गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने बोरियों के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।
वही मौके पर पहुंचे डीसीपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आग काफी भीषण लगी थी मगर समय रहते पुलिस और दमकल विभाग ने इलाकाई लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गनीमत यह रही कि इसमें कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है मगर हम इसकी जांच कराएंगे कि इतनी सकरी गली में किस तरीके से ऐसे गोदाम खोले गए हैं।।
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश