पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर मनाया होली समारोह
पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर मनाया होली समारोह
बलिया। पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने आवास पर पत्रकारों और प्रबुद्ध वर्गों के बीच, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रामविचार पांडे की अध्यक्षता में होली समारोह मनाया।
इस मौके पर हंसी मजाक और ठहाकों के बीच नारद राय ने स्वयं जोगीरा सा रा रा और होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
इस अवसर पर जमाल आलम ने अपने संबोधन में गंगा जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए भारतीय संस्कृत की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, ऐसा खुशनुमा माहौल, ऐसी परंपरा पूरे विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलती है और यही हमारे भारत की खूबसूरती है। जोगीरा गाने के बाद नारद राय ने पत्रकारों और वहां मौजूद लोगों को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।
आसिफ हुसैन जैदी,
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, बलिया, उत्तरप्रदेश।