केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक वीडियो शेयर करने से इन कलाकारों की प्रसिद्धि रातो रात हो गई
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक वीडियो शेयर करने से इन कलाकारों की प्रसिद्धि रातो रात हो गई
महासमुंद| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो अपने सीओ को वायरल किया और उसके बाद इंस्टाग्राम में डाला फिर क्या था छत्तीसगढ़ की इस मंडली को रातों-रात शोहरत मिल गई| आज जमाना सोशल मीडिया का है इस टेक्निक में कौन सी चीज कहां वायरल हो जाए और कब ट्रेंड करना है और व्यक्ति की लोकप्रियता पार हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता ऐसा ही एक रोचक मामला आया है छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का दरअसल हुआ कुछ यूं श्री राम दरबार नामक के मानस मंडली ग्राम प्रीतम खार जिला महासमुंद का कार्यक्रम किसी मंच पर चल रहा था तब किसी ने इसे अपने वीडियो बनाकर यूट्यूब और फेसबुक व्हाट्सएप में डाला और यह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लग गई और उसने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम में वायरल किया|
फिर क्या था देखते ही देखते 8 से 10 लाख लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं वीडियो में कई कलाकार हरकतें करते नजर आ रहे हैं जिसे स्मृति ईरानी को भी खूब रोचक लगा मंडली के प्रमुख थम्मन दास मानिकपुरी ने बताया की वीडियो इतना वायरल हो जाएगा हमें यकीन ही नहीं था उन्होंने बताया यह वीडियो हाल ही में खैरागढ़ में पिपरिया गांव में आयोजित एक कार्यक्रम का है जिसे स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और वह वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथ लग गई और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया बाहर हाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक वीडियो वायरल करने से इन कलाकारों की प्रसिद्धि चारों तरफ बढ़ गई है|
हेमंत वर्मा
आईएनए न्यूज़, महासमुंद, छत्तीसगढ़