ननों को ट्रेन से उतारने के मामले का गृहमंत्री अमित शाह ने लिया संज्ञान, मामले ने पकड़ा तूल
ननों को ट्रेन से उतारने के मामले का गृहमंत्री अमित शाह ने लिया संज्ञान, मामले ने पकड़ा तूल
झाँसी/उत्तरप्रदेश| झांसी में बीते 19 मार्च को हरिद्वार से उड़ीसा जा रही उत्कल एक्सप्रेस की बोगी नंबर 22, 29 और दो छात्राएं यात्रा कर रही थी| इसी ट्रेन में ऋषिकेश से कुछ बजरंग दल के लोग भी बैठे यात्रा कर रहे थे| बजरंग दल के लोगों को यह शंका हुई कि दोनों लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए उड़ीसा ले जा रहा था| बजरंग दल के कार्यकर्ता विजय शंकर तिवारी ने इस मामले की सूचना सबसे पहले जीआरपी ग्वालियर को दी| ग्वालियर जीआरपी के ट्रेन अटेंड नही कर पाने पर मामले की सूचना झाँसी जीआरपी को दी गई| ट्रेन के झाँसी स्टेशन पर पहुंचते ही तत्काल पूरे मामले की जांच में जीआरपी ने शुरू कर दी|
शिकायतकर्ता के मुताबिक मामला धर्मपरिवर्तन पर जीआरपी ने जांच की| दोनो लड़कियों के कागजात को व्हाट्स पर देखने के बाद चारो लोगो को एक ही धर्म का पॉय जाने के बाद जीआरपी ने चारों को उत्कल एक्सप्रेस से उड़ीसा के लिए रवाना करवा दिया| बताया जा रहा कि पश्चिम दिल्ली दो नन लीबिया थॉमस, हेमलता के साथ उड़ीसा निवासी दो छात्राएं श्वेता, पुत्री हनुमा एका निवासी गोइलो थाना वरहमनी जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा प्रीति टिग्गा पुत्री फैदर टिग्गा निवासी शीलपुंजी चंडीपोस थाना गुरोदिया जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा भी यात्रा कर रही थी| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना मौके पर ही जीआरपी के बाद गलत पाई गई थी|
इसके बाद दोनों नन और दोनो छात्राओं को जाने दिया गया| वही इस मामले में सिरों मालाबार चर्च ने झाँसी में 19 मार्च को ट्रेन में हुई इस घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया गया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनो नन के साथ जमकर बदसलूकी की| चारो लोग दिल्ली से ओड़िसा राज्य के राऊरकेला के लिए पहली बार यात्रा कर रही थी| वही ऋषिकेश से ट्रेन में सवार हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के आरोपो का जीआरपी एसपी सौमित्र यादव ने खंडन करते हुए बताया कि धर्मपरिवर्तन की शिकायत पूरी तरह से गलत पाई गई थी| चारो लोग एक धर्म से थे इसलिये इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई| वही इस मामले ने एक बार फिर से तब तूल पकड़ लिया जब केरल के मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह से मामले में कार्रवाई की मांग की है|
सुल्तान आब्दी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश