धामपुर में निकला ऐतिहासिक एकादशी रंग का जुलूस, हुलियारों ने जमकर खेली होली
धामपुर में निकला ऐतिहासिक एकादशी रंग का जुलूस, हुलियारों ने जमकर खेली होली
विधायक अशोक राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता व चौ.रवि कुमार सिंह ने किया रंग एकादशी जुलूस का शुभारंभ
धामपुर/बिजनौर| फल चौक स्थित श्री मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया कमेटी की ओर से गुरुवार को रंग एकादशी का परंपरागत गीले रंग का जुलूस निकला। गीले रंग के जुलूस के साथ ही धामपुर में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है।
जुलूस का उद्घाटन धामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक राणा, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, आदर्श खोली हवन समिति के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, महेंद्र धनौरिया ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।
जुलूस में समिति की ओर से कई ट्रैक्टर ट्रालियां शामिल थे। सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रंग से भरे ड्रम रखे गए थे। हुरियारों के हाथों में लंबी पिचकारियां थीं,
जो लोगों को सराबोर करते चल रहे थे। कई डांस पार्टी होली के गीतों पर डांस करते हुए चल रही थी।
इस दौरान मकानों की छतों से भी लोगों ने हुरियारों पर बाल्टियों से रंग उड़ेला। ढोल की थाप पर युवक रंग-गुलाल से सराबोर होकर नृत्य करते चल रहे थे।
दिनेश कुमार प्रजापति
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, बिजनौर उत्तरप्रदेश