कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
झाँसी| झांसी में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए झांसी में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नज़र आया है। यहां एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन व सीओ सिटी राजेश कुमार के नेतृत्व में शहर में दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें कई चौराहो, बाजारों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सड़क पर माइक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। सीओ सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना का कहर फिर से बढ़ रहा है इसलिए लोगों से कहा गया कि मास्क लगाकर रहें, समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें|
आने-जाने वाले ग्राहकों से मास्क लगाकर आने के लिए बोले व बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को जागरूक करें, बताते चलें कि यह अभियान 2 दिन लगातार चलाया जाएगा उसके बाद लापरवाही करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। आपको बता दे कि झाँसी में एक ही दिन में 29 नए कोरोना के मरीज आने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते प्रशासन ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है|
सुल्तान आब्दी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश