आपसी मेल मोहब्बत व भाई-चारे के साथ मनाये शब-ए-बरात व होली- हुज़ूर अहमद मंजरी
आपसी मेल मोहब्बत व भाई-चारे के साथ मनाये शब-ए-बरात व होली- हुज़ूर अहमद मंजरी
शाहजहाँपुर| जामा मस्जिद व ईदगाह कमेटी की संयुक्त रुप से एक प्रेस वार्ता मे शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने कहा शब-ए-बरात व होली का त्योहार रविवार से सोमवार तक एक साथ मनाया जायेगा इस लिए मुस्लिम धर्म के सभी लोगों से अपील है कि शासन की मंशानुरूप कोविड गाइड लाइन के नियमानुसार फिज़िकल डिसटेंसिग व मास्क का प्रयोग करते हुए शब-ए-बरात की रात मोटरसाइकिल का प्रयोग न करें पैदल जाकर शरई हदों का ख्याल रखते हुए दरगाहों कब्रस्तानो या सड़क पर समूह के रूप मे न जायें घरों या क़रीब की मस्जिद मे कसरत से नफ़िल नमाज व तिलाबत-ए-क़ुरान-ए-करीम का जिक्र मे अपना वक्त गुज़ारें और कसरत से अल्लाहतॉला से अपने व मुल्क की खुशहाली तरक्की व कोरोना की बीमारी से हमारे हिन्दुस्तान को महफूज रखने के लिये दुआ मांगे सहरी खायें और रोज़ा रखें|
फज़्र की नमाज़ अव्वल वक्त मे मस्जिदों मे अदा करलें और जल्द अपने घरों मे वापस आ जायें हो सके तो नमाज घरों में ही अदा करें और होली का रंग चलने के वक्त तक अपने घरों से बाहर न निकले। हिन्दु-मुस्लिम दोनो शब-ए-बरात व होली के त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें। प्रेस वार्ता के आयोजन मे ईदगाह व जामा मस्जिद कमेटी के राहत अली खाँ, सैय्यद क़ासिम रज़ा, मौलाना अनीस रज़ा, नसीम खाँ, आफाक़ अली खाँ, गुलाम ग़ौस खाँ, एहसन रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर