थाना उभांव पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना उभांव पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया| पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव को सफलता मिली।
थाना उभांव पर पंजीकृत मुकदमा, अपराध,संख्या 142/20 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में दिनांक 23.12.2020 से वांछित चल रहे अभियुक्त अनिल यादव पुत्र छेदी यादव निवासी बिहरा कछूहिया थाना नगरा जनपद बलिया को उ0नि0 अशोक कुमार मय फोर्स द्वारा ग्राम बिहरा कछूहिया थानाक्षेत्र नगरा से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तः-
अनिल यादव पुत्र छेदी यादव निवासी बिहरा कछूहिया थाना नगरा जनपद बलिया
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 142/20 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना उभांव जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 अशोक कुमार थाना उभांव बलिया ।
2. का0 त्रिलोकी भारती थाना उभांव बलिया ।
3. का0चा0 सुनील निषाद थाना उभांव बलिया ।