गैस सिलेंडर फटने से झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, दनियापुर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ
गैस सिलेंडर फटने से झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, दनियापुर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ
शाहजहाँपुर। थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम दनियांपुर में 17 मार्च को गैस सिलेंडर फटने के कारण परिवार के 6 लोग घायल हुए थे। जिनमें चार की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया था।हादसा इतना भयानक था। कि घर में पड़ी सीमेंट की चादर के परखच्चे उड़ गए, जिसमें लगभग 10 वर्ष के एक बच्चे की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई, वहीं अन्य का इलाज जारी है|
बच्चे की मौत की खबर जैसे ही सपा नेताओं को लगी तो सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ददरौल से विधायक एवं मंत्री रहे अवधेश कुमार, निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी पुवायां उपेंद्र पाल सिंह दल बल के साथ दनियांपुर पहुंचे और परिवार के साथ दुख साझा किया।
वही मौके पर कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान कर भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भावल खेड़ा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी रामवीर कनौजिया, विजय सिंह, निर्वतमान प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी पुवायां उपेंद्र पाल सिंह, बिजेंदर श्रीवास्तव, गायत्री वर्मा, पूर्व प्रधान सुनील वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर