अग्निकांड में घायलों का हाल लेने लखनऊ पहुंचे ददरौल विधायक, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
अग्निकांड में घायलों का हाल लेने लखनऊ पहुंचे ददरौल विधायक, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
शाहजहांपुर। ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल जाना| बता दें कि दनियापुर में 17 मार्च को गैस सिलेंडर से आग लगने से गम्भीर रुप से जलकर 8 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए थे|
घायलों अनिल पुत्र रामप्रकाश कश्यप, संजय पुत्र रामप्रकाश, सौरभ, विशनू व लल्ला पुत्रगण अनिल, रुबी पत्नी अनिल से मिलकर विधायक ने सभी का हाल-चाल लिया। चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क कर सभी घायलों का समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया। घायलों की हर संभव मदद करने व सरकार से सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर