वीरांगना वाहिनी ने गोद लिए बच्चों को बांटी मिठाई, आर्थिक मदद भी की
वीरांगना वाहिनी ने गोद लिए बच्चों को बांटी मिठाई, आर्थिक मदद भी की
शाहजहांपुर। राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट की महिला शाखा "वीरांगना वाहिनी" के सदस्यों ने गोद लिये हुए गुरुकुल में जाकर बच्चो के साथ गुलाल अबीर के साथ होली मनाई मिठाइयां बांटी, शुभकामनाएं दी साथ ही गुरुकुल को आर्थिक मदद भी प्रदान की|
वीरांगना वाहिनी ने निगोही ब्लॉक के कजरीनूरपुर ग्राम में स्थित एक गुरुकुल को गोद लिया हुआ है जो बड़ी ही सीमित संसाधनों में कजरीनूरपुर एवं आसपास के गांवों के गरीब बच्चो को भारतीय परंपरा के साथ बच्चो को आधुनिक शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।
गुरुकुल के प्रधानाचार्य सोनपाल बताते है कि जबसे वीरांगना वाहिनी ने गुरुकुल गोद लिया है तब से बहुत सहायता बच्चो की शिक्षा एवं विकास के लिये मिल रही है। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की संयोजिका प्रज्ञा पाठक ने कहा बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर हम सभी को एक आत्मीय शांति मिलती है वैसे भी बच्चे भगवान का रुप होते हैं|
हम लोग कोशिश यही करते हैं कि उन बच्चों के साथ छोटी छोटी खुशियां बांटे इसके साथ हम सब प्रयास कर रहे हैं कि गुरुकुल को अच्छा वातावरण, संसाधन एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार मिलते रहें। इस अवसर पर उषा मिश्रा, निधि बहल, मीता शुक्ला, प्रियंका, वनन्ति देवा, ज्योति, कुसुम आदि सदस्यों ने भी गुरुकुल के बच्चो के साथ होली मनाई और मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर