अयोध्या: ट्रैक्टर हुआ चोरी, रह गई गन्ने से लदी ट्राली
अयोध्या: ट्रैक्टर हुआ चोरी, रह गई गन्ने से लदी ट्राली
अयोध्या। अब चोरी का ढंग बड़ा अजीबोगरीब सा लग रहा है। जब चीनी मिल से जहां पर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती है सैकड़ों लोग रहते हैं वहां से ट्राली से ट्रैक्टर को अलग करके ट्रैक्टर की चोरी हो जाना बड़ा रहस्य पर लगता है किंतु ऐसा हो गया। मामला रोजा गांव चीनी मिल से संबंधित है जहां पर सैकड़ों गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली के बीच में से सिडसिड पूरे अडली थाना खंडासा निवासी हरिकेश पांडे का स्वराज ट्रैक्टर 744 एफ ई चोरी हो गया चोरी उस वक्त हुई जब हरिकेश पांडे खाना खाने के लिए मिल से बाहर मेन रोड ढावे पर गया खाना खाने के बाद वापस आने पर जब किसान हरिकेश पांडे अपने ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर नदारद था । अगल-बगल के ड्राइवर किसान से पूछने पर कि मेरा ट्रैक्टर कौन ले गया सबने अनभिज्ञता जाहिर की किसान हरिकेश पांडे ने शिकायत वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से की पर गार्ड ने मिल कर्मी विकास सिंह को बुला लिया दोनों ने हरिकेश पांडे को गार्ड रूम में ले जाकर काफी मारा पीटा और गालियां दी धमकी देकर भगा दिया।
जिसकी शिकायत हरिकेश पांडे ने रुदौली कोतवाली में उक्त घटना की जानकारी दी पुलिस ने विकास सिंह व अज्ञात के खिलाफ धारा 379, 323 में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया किंतु अभी तक मामला का खुलासा नही हो सका। अभी तक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया। जो भी ट्रैक्टर गन्ना लेकर मिल में प्रवेश करता है उसको एक टोकन मिलता है बगैर उस टोकन के कोई भी ट्रैक्टर गेट के बाहर नहीं जा सकता ऐसे में यह चोरी होना अपने आप में बहुत कुछ कहता है बगैर सिक्योरिटी गार्ड व मिल कर्मियों के मिलीभगत के इतनी बड़ी वारदात अंजाम देना संभव नहीं है। ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं हो पाई तो आने वाले समय में और भी चोरियां हो सकती हैं।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश