वैष्णवी चौरसिया बनीं मिश्रिख कोतवाल, सुनीं विभिन्न समस्याएं
वैष्णवी चौरसिया बनीं मिश्रिख कोतवाल, सुनीं विभिन्न समस्याएं
मिश्रिख| भारत सरकार महिलाओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है| उसी क्रम में महिला सशक्तिकरण के तहत स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय की छात्रा वैष्णवी चौरसिया को मिश्रिख कोतवाली की कमान सौंपी गई|
जहां पर कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर आए हुए फरियादियों की शिकायत को सुना और उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित कर्मियों को निर्देश दिए| इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार यादव और एसआई रोहित दुबे आदि मौजूद रहे| इसी दौरान महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण भी किया|
संदीप चौरसिया, मिश्रिख
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सीतापुर, उत्तरप्रदेश