अवैध शराब का धंधा करने वालों पर चला चाबुक
अवैध शराब का धंधा करने वालों पर चला चाबुक
झांसी| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देश पर झाँसी गरौठा में अवैध शराब का धंधा करने वालों पर गरौठा उप जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल तथा अपकारी स्पेक्टर आनंद कुमार सिंहकी देखरेख मे बड़ी कार्रवाई की गई।
बताते चलें गरौठा कबूतरा डेरा पर सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की।
![]() |
धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी, गरौठा/झांसी |
इस दौरान लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया वहीं पर शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया। इस मौके पर लगभग 70 लीटर शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई के पहले ही मौके से महिला एवं पुरुष भाग गए।
कुछ शराब बनाने वाले उपकरणों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर गरौठा कोतवाली ले आई। इस कार्रवाई से अवैध शराब की धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है
सुल्तान आब्दी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश