अवध में होली खेले रघुवीरा, अयोध्या में साधु संतो ने खेली श्रीराम वाली होली
अवध में होली खेले रघुवीरा, अयोध्या में साधु संतो ने खेली श्रीराम वाली होली
हर्ष उमंग के साथ नागा साधुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा
अयोध्या। धर्म नगरी अयोधया सहित होली का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष अवध की होली बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। जिसको लेकर अयोध्या की हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने ने जमकर होली खेली करतब दिखाए और रामकोट की परिक्रमा भी किया। अवध में होली खेले रघुबीरा भगवान् राम के बारे में होली के ख़ास अवसर पर गाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के इस ख़ास गीत को सुन कर अवध में खेली जाने वाली होली के स्वरूप और परम्परा का एहसास हो जाता है। अयोध्या में होली के कई रंग दिखते है। लेकिन रंगभरी एकादशी पर नागा साधू संत की माने तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात् भगवान श्री राम और हनुमान जी महाराज के साथ ही होली खेलते है। और इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ होली के उल्लास में रंग गुलाल खेलते साधू संत करतब दिखाते साधू संत बजे गाजे की धुन झूमते पंचकोसी परिक्रमा भी करते हैं।
रंगभरी एकादशी पर हनुमानगढ़ी पर इंसान के रूप में पूजन किया गया इसके बाद यहां से रंग खेलते हुए पंचकोसी परिक्रमा पर नागा साधु निकलते हैं इस दौरान मार्ग में पढ़ने वाले मंदिरों में भगवान के साथ अबीर गुलाल लगाते होली खेलते हुए परिक्रमा किया हैं कहा कि इस बार की होली बहुत ही खास है क्योकि यह राम वाली होली है 500 वर्ष के संघर्ष के बाद ऐसा अवसर हम लोगों को मिला है भगवान श्री राम के भव्य भव्य मंदिर बन रहा है।होली के दिन खास नजारा देखने को मिलेगा।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश