खेत मे उगाई जा रही थी अफीम
खेत मे उगाई जा रही थी अफीम
झांसी| जनपद थाना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गांव लहर गिर्द में गेहू के खेत मे उग रही थी अफीम डेढ बीघा की जमीन पर उग रही थी| अफीम सीपरी बाजार थाने की पुलिस मोके पर पहुची खेत मे लगी फसल की जांच में जुटी गई हैं|
बडी बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में गांजा हो लगाना अक्सर सुनने में आता रहा है मगर अफीम का मामला पहली बार सामने आया है| सवाल यह उठता है कि इतने बड़े क्षेत्र में अफीम की खेती हो रही थी और किसी को भनक तक नहीं थी|
सुल्तान आब्दी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, झांसी-उत्तर प्रदेश