पंचायत चुनाव में पार्टी में आपसी तालमेल बनाकर ही चुनाव लड़े- तनवीर ख़ाँ
पंचायत चुनाव में पार्टी में आपसी तालमेल बनाकर ही चुनाव लड़े- तनवीर ख़ाँ
नगर विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं से बोले सपा जिलाध्यक्ष
शाहजहाँपुर। सपा जिला कार्यालय पर नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी की अध्यक्षता में विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी आरिफ हुसैन खां उर्फ जुगनू को नगर विधानसभा का सचिव नियुक्त किया गया। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां के फूल माला पहनाकर बधाई दी साथ ही मिशन 2022 में जुटने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी में आपसी तालमेल बनाकर ही चुनाव लड़े। उन्होंने अपील की पूरी ईमानदारी से लगकर जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों व बीडीसी मेंबरों को जिताने का काम करें जिससे कि आगामी 2022 में विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का रास्ता साफ हो जाए।
इस मौके पर नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का हक छीन रही है और किसानों की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर लल्ला सिंह यादव, सर्वेश कुमार यादव, शिशुपाल वर्मा, नसीम खान, विवेक श्रीवास्तव, लवी सिंह मेस्तन, विकास यादव, आराधना मिश्रा, प्रदीप वर्मा, राम सिंह यादव, राम मूर्ति मौर्य, रवि कश्यप, दीपक कश्यप, रामदीन वर्मा, तौसीफ, रवि प्रकाश पांडे, जीत बहादुर पांडे, अमर सिंह, बलविंदर सिंह, शिव स्वरूप सिंह, आरिफ खान, शाहनवाज, रानू खान, सलीम इदरीसी, विकास सिंह, दिनेश कुमार, सचिन सक्सेना, वाहिद अंसारी, सचिन दीक्षित आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर