चार माह से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग का मिला कंकाल, गांव में सन्नाटा
चार माह से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग का मिला कंकाल, गांव में सन्नाटा
चार माह से परिवार लगा रहा है पुलिस के चक्कर, नही हुई कोई कार्यवाही, आज मिला कंकाल
बैतूल| मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल बाजार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सोहागपुर में एक बुजुर्ग का कंकाल खेत मे मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया आपको बता दे कि 4 माह पूर्व एक युवक अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया था बुजुर्ग के बड़े बेटे ने बताया कि परिवार के ही लोगो पर शक था|
जिसको लेकर हमने पुलिस को जानकारी भी दी थी और उसी को लेकर हमने हर एक प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन के माध्यम से सीआईडी जांच की मांग की थी|
सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी किन्तु किसी भी अधिकारी कर्मचारी नेता ने हमारे बात को गंभीरता से नही लिया और आज हमारे पिताजी का शव खेत मे कंकाल के रूप में मिला इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया अब परिवार ये मांग कर रहा है कि इस मामले की जांच सी आई डी विभाग से करवाई जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
चूंकि हमने पुलिस को अवगत कराया था और जिन पर शक था उनके नाम भी बताए थे पर मामले को किसी ने गंभीरता से न लेते हुए लापरवाही की है|
जिसके चलते आज हमारे पिताजी का कंकाल हमे मिला पुलिस समय रहते कार्यवाही करती तो आज हमारे पिता हमारे साथ होते वही पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जिसके बाद ही कुछ कह जा सकता है कि यह हत्या है या सामान्य मौत ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में सभी तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।