40 लाख की स्मैक के साथ मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
40 लाख की स्मैक के साथ मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार में संजीव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व परमानन्द पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के दौरान थाना तिलहर को बडी सफलता मिली।
इसी क्रम कल रात को 10.45 बजे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा त्यौहार व चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी चैकिंग के दौरान जैतीपुर रोड़ की तरफ से एक्टिवा स्कूटी से तिलहर की तरफ आ रहे एक व्यक्ति को सुलतानापुर पुलिया जैतीपुर रोड़ पर रोकने का इशारा किया तो वह डर कर वापस भागने लगा जिसे घेरकर रोका तथा चैंकिग की गयी तो उसके पास से 100 ग्राम स्मैक व तराजू व बाट एवं एक एक्टिवा स्कूली काला रंग की बरामद की गयी । जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना तिलहर पर मु0अ0स0 171/21 अन्तर्गत धारा 8/22 NDPS ACT का पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त द्वारा दीवार घडी मे छुपाकर मादक पदार्थ की तस्करी करता था । अभियुक्त दीवार की मरम्मत कराने के बहाने घडी मे छुपाकर स्मैक ले जाता था तथा स्मैक की छोटी छोटी पुडिया बनाकर आसपास के क्षेत्रों मे एक पुडिया को 1100/- रूपये मे बेचता था । पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यों पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर