ड्रग इंस्पेक्टर को हटाने के लिए 15 मार्च से फिर शुरू होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
ड्रग इंस्पेक्टर को हटाने के लिए 15 मार्च से फिर शुरू होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
अयोध्या। जनपद में विगत दिनों केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने हड़ताल करके ड्रग इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की थी| कुछ आश्वासन मिला था, जिसके चलते हड़ताल को खत्म कर दिया गया था किंतु मांगे पूरी ना होने के कारण 15 मार्च से केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल फिर शुरू होगी।
जब तक ड्रग इंस्पेक्टर नहीं हटाए जाते, तब तक हड़ताल चलती रहेगी| इस दौरान जनपद के मेडिकल स्टोर भी बंद रहेगे। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दुकानों पर पंपलेट चस्पा किया है। जनता से भी अपील की है। बताया कि लोग जरूरत की दवा लेकर रख ले। ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। बता दें कि ड्रग इस्पेक्टर पीसी रस्तोगी पर भ्रष्टाचार का आरोप है।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश