मृतक आश्रितों को जिला पदाधिकारी ने दिए 1-1 लाख रुपए के चेक
मृतक आश्रितों को जिला पदाधिकारी ने दिए 1-1 लाख रुपए के चेक
गया| गुरूवार को आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कार्पियो सड़क दुर्घटना में आगरा के एत्माउद्दौला में गया, ज़िले के जिन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है| उनके अश्रितों को जिला पदाधिकारी द्वारा इमामगंज प्रखंड सभागार में 1-1 लाख का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में राज्य सरकार द्वारा 1-1 लाख रुपये दिए गए हैं। साथ ही श्रम संशाधन विभाग, बिहार द्वारा बालिग मृतकों के आश्रित को 1-1 लाख की राशि और दी जाएगी। मृतकों के जिन अश्रितों को राशि दी गयी है| उनमें धनवा देवी, रुकमिणिया देवी, सरिता देवी, बिलखी देवी तथा बिगण भुइयां सभी बरहा गांव से संबंधित है।
प्रमोद कुमार यादव
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, गया, बिहार