चोरी की ट्राली सहित अवैध असलहों के साथ 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
चोरी की ट्राली सहित अवैध असलहों के साथ 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रवीण सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के कुशल नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोरों को चोरी की ट्राली मय अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 19.03.2021 को वादी सर्वेश गंगवार पुत्र विशुन सहाय निवासी ग्राम रजाकपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर ने थाना तिलहर पर तहरीर देकर मु0अ0स0 157/21 धारा 379 भादवि बाबत अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर के सामने से टेक्टर की ट्राली जो उसके दरवाजे के सामने खड़ी थी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेना बताया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अलग अलग पुलिस टीम को उक्त ट्राली व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए गठित किया गया आज मुखविर खास से सूचना मिली की मुकदमा उरोक्त मे चोरी की गई ट्राली को उसी ट्रेक्टर सोनालिका से जोड़कर जिसे ट्राली चोरी करने मे प्रयोग किया था के साथ चोरी करने वाले अभियुक्त ट्राली की पहचान बदल कर उसको बेचने के लिए निगोही रोड़ से बीसलपुर ले जाने वाले है। दिनांक 20.03.2021 को समय 02.45 बजे ग्राम रटा पुल के ऊपर से उक्त चोरी हुई ट्राली को मय ट्रेक्टर सोनालिका जिससे ट्राली चोरी की गयी थी के व 03 चोरो को मय अवैध तमंचो मय कारतूस के गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 411 भादवि की वृद्धि कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर