डॉ0 शिखा श्रीवास्तव अध्यक्ष, फैज असलम महामंत्री निर्वाचित
डॉ0 शिखा श्रीवास्तव अध्यक्ष, फैज असलम महामंत्री निर्वाचित
शाहजहाँपुर। गांधी फैजाम महाविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक में वर्ष 2021-22 के लिये नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया,जिसमे सर्वसमिति से कालेज की बीएड संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिखा श्रीवास्तव को अध्यक्ष तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग के फैज असलम को महामंत्री निर्वाचित किया गया।
![]() |
डॉ0 शिखा श्रीवास्तव |
इसके अतिरिक्त नदीम उल्लाह खान तथा डॉ आकाश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, विनीत सैनी को सचिव,अनमोल कुमार सक्सेना को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
![]() |
फैज असलम |
कार्यकारिणी सदस्यों में नेहा,डॉ श्याम सुंदर पांडेय,डॉ जाबिर अली,डॉ तनवीर आलम,मसिउल्लाह,अमर सिंह,अंजली बाजपेई,डॉ प्रिया दीक्षित,रवि,डॉ उमेश चंद्र को शामिल किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर