बसंत पंचमी के पर्व पर मंत्रो से गूँज उठा पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
बसंत पंचमी के पर्व पर मंत्रो से गूँज उठा पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
शाहजहाँपुर| मंगलवार को शाहजहांपुर के पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अभय कि मर्गदर्शन एवं जनसंपर्क तथा क्रीड़ा व सांस्कृतिक विभाग अधिकारी डॉ0 पूजा त्रिपाठी पाण्डेय के निर्देशन में एमबीबीएस 2020 के नवीन छात्रों ने मां सरस्वती पूजन के लिए महाविद्यालय परिसर को बहुत ही सुंदर पुष्पों से सजाया एवं पीले वस्त्रों व पुष्पों से महाविद्यालय मनोरम छटा भावविभोर कर रही थी।
चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय कुमार, उप प्राचार्य डॉ नीरा गोयल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 महेंद्र पाल गंगवार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 पूजा त्रिपाठी पांडे आदि संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर आराधना की।
उसके उपरांत सभी छात्रों एवं संकाय सदस्य ने भक्तिमय में होकर मां सरस्वती के भजन गाकर अपने भाव प्रकट किये उसके तत्पश्चात सभी चिकित्सकों एवं छात्रों ने हवन में आहुति डालकर माता से ज्ञान एवं सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की एवं सभी ने माता की आरती कर पूजा का समापन किया। पूजा के उपरांत सभी छात्रों ने अपने बड़ों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।
सभी ने भोजन के पश्चात पतंगबाजी का आनंद लिया। कार्यक्रम में डॉ विशाल प्रकाश गिरी, डॉ0 अमित सक्सेना, डॉ0 देवेश कुमार,डॉ0 जय प्रकाश सिंह, डॉ0 सुमित,डॉ0 फय्याज,डॉ0 गौरव, डॉ0 राहुल पालीवाल, डॉ0 एम एल अग्रवाल, डॉ0 रिशु , डॉ0 किरण, डॉ0 सोमनाथ, आदि संकाय सदस्यो के साथ चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर