राजनांदगांव छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, पत्रकार हेमंत वर्मा सम्मानित
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, पत्रकार हेमंत वर्मा सम्मानित
राजनांदगांव। विगत दिनों बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इंडियन इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन दिल्ली से संबंध कार्यक्रम 31 जनवरी 2021 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री महंत रामदास गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ चंद्राकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के सानिध्य में हुआ वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से विधानसभा में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात कही वही बिलासपुर के विधायक शैलेंद्र पांडे ने कहा कि पत्रकारों को हर तरह की सुविधाएं देने की जरूरत है क्योंकि पत्रकार ही वह है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को सामने लाता है और सरकार का कामकाज का आकलन करता है पत्रकारों को काम करते हुए बहुत सारी तकलीफ का सामना करना पड़ता है वही कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार ने कहा कि पत्रकारों को ब्लॉक स्तर पर भी अधिमान्यता मिलनी चाहिए ग्रामीण क्षेत्र में कार्य पत्रकारों को भी आवास की सुविधाएं मिलनी चाहिए एवं बीमा का लाभ मिलना चाहिए पत्रकारों के लिए हमने बहुत लड़ाई लड़ी है आगे और लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
इस अवसर पर राजनांदगांव के युवा टीवी पत्रकार आई एन ए के ब्यूरो चीफ हेमंत वर्मा को उनके पत्रकारिता के योगदान को देते हुए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार ने सम्मानित किया छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
हेमंत वर्मा