छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली व नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जागरुक
छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली व नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जागरुक
शाहजहाँपुर| राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाकर जन मानस को सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो की जानकारी हेतु विभिन्न जन जागरूकता अभियानों के अंतर्गत संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर व प्रवीण कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चन्द्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में टीम गठित कर गोष्ठी व कार्यक्रम आयोजित कर जनता को यातायात के नियमो की जानकारी प्राप्त कराने एवं यातायात के नियमो का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम मे आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को जीएफ कॉलेज के एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जीएफ कॉलेज से खिरनी बाग चौराहे तक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा की जागरूकता के नारे लगाए गए तत्पश्चात खिरनी बाग चौराहे पर इन छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिससे राह चलते काफी वाहन चालको व आम जनता ने देखा तथा निश्चित रूप से इस जागरूकता नुक्कड़ नाटक से वाहन चालकों को यातायात के नियमों को पालन करने की प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने भी सम्बोधित कर यातायात नियमोंका पालन कर सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं विकलांग वाहन चालको के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी जागरूकता रैली व नुक्कड नाटक कार्यक्रम करने वाले छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार वर्मा तथा एनएसएस की कहकशा तथा जीएफ कालेज का स्टाफ मौजूद रहा। सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस एवं जनपदीय पुलिस द्वारा यातयात नियमो की जानकारी से समस्त नागरिकों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पम्पलेट आदि वितरण किये जा रहे हैं, सभी की जनता से यही अपील है कि यातायात नियमो का पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहे तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित बनाये रखे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर