सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, बिसबां में मचा कोहराम
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, बिसबां में मचा कोहराम
बिसबां/सीतापुर| मानपुर थाना क्षेत्र के परसेहरा के निकट अज्ञात ट्रक की टक्कर में बिसबां मोहल्ला कैथी टोला निवासी अभिषेक अवस्थी और आकाश मिश्र की मृत्यु हो गई। ये दोनों सीतापुर से वापस बिसबां जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बिसबां कस्बे के कैथी टोला मोहल्ला निवासी अभिषेक अवस्थी व आकाश मिश्र बचपन से ही गहरे मित्र हैं, इनकी दोस्ती पूरे बिसबां में मशहूर है।
यह दोनों नवयुवक भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हुए हैं तथा पार्टी के लिए सक्रिय रुप से कार्य रहे थे ।इनकी मौत से भाजपा में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।सोमवार की देर रात यह दोनों मित्र अपनी बाइक पर सवार होकर रात लगभग 11:00 बजे सीतापुर से बिसबां की ओर जा रहे थे ।उसी दौरान जनपद के थाना मानपुर क्षेत्र के परसेहरा गांव के निकट यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी ।इस हादसे की दर्दनाक खबर जैसे ही बिसबां कस्बे में पहुंची तो परिवार सहित पूरे कस्बे में कोहराम मच गया ।आनन-फानन में बड़ी संख्या में परिवारी जन व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए । आनन-फानन में दुर्घटना में घायल दोनों नव युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया परंतु वहां पर डाक्टरों की टीम ने दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया ।
शरद कपूर
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सीतापुर - उत्तर प्रदेश