महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में जनपद के शहीद स्मारकों में शहीदों के सम्मान में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में जनपद के शहीद स्मारकों में शहीदों के सम्मान में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
पीलीभीत। महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर शहीदों के सम्मान में शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद पार्क में श्री दामोदर दास के स्मारक को नमन करते हुये श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर बाॅसुरी की ध्वनि से भी शहीदों के बलिदान को याद किया गया। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इसके उपरान्त जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा चम्पा देवी, जसवन्त सिंह, संजय कुमार, जमुना देवी, राम मुन्नी देवी, सीमा देवी, रामचन्द्र लाल, विशाल सिंह, विनोद, हीरेन्द्र देव, यशपाल आर्य, ठाकुरदास गंगवार एवं प्रभात जायसवाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़़ाकर सम्मानित गया। जिलाध्यक्ष, विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपदवसियों को बसन्त पंचमी की बधाई दी गई।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारकों पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। विकास खण्ड पूरनपुर में शहीद स्मारक पार्क शहीद सुरेन्द्र सिंह लावणा एवं शहीद उद्यान केन्द्र मुजफ्फरनगर में विधायक पूरनपुर, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), परियोजना निदेशक अनिल कुमार द्वारा स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साथ नगर पंचायत जहानाबाद के अन्तर्गत शहीद स्मारक स्थल मो0 बिलई पसियापुर में विधायक सदर के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन को सुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क स्थल पर जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के छात्र/छात्राऐं, अध्यापकगण, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट