करीब छः वर्ष पूर्व मासूम के साथ रेप के बाद हत्या करने के मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा
करीब छः वर्ष पूर्व मासूम के साथ रेप के बाद हत्या करने के मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा
हरदोई। कोतवाली देहात इलाके में करीब छः वर्ष पूर्व एक मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर देने के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुना दी गयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची की उम्र उस समय करीब 13 माह बताई जा रही है। जबकि कुछ लोगों के मुताबिक, उसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी।
अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट चंद्र विजय श्रीनेत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी गुड्डू उर्फ गब्बू को फांसी की सजा सुना दी। उल्लेखनीय है कि करीब छः वर्ष पूर्व गुड्डू उर्फ गब्बू ने उक्त बच्ची का अपहरण कर पहले उसके साथ रेप जैसा घिनौना कृत्य किया और उसके बाद उस बच्ची की हत्या कर दी। इस मामले की सुनवाई में उक्त आरोपित को फांसी की सजा सुना दी गई।