शहीदों की नगरी में चौरी-चौरा जनक्रांति शताब्दी पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
शहीदों की नगरी में चौरी-चौरा जनक्रांति शताब्दी पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
इस्लामियाँ इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण
शाहजहाँपुर। चौरी चौरा जन क्रान्ति शताब्दी समारोह के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों द्वारा एक सामूहिक रैली का आयोजन किया गया|
जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं गुरु जनों के साथ साथ जनपद स्तरीय अधिकारी गण सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर इस्लामिया इण्टर कालेज के छात्रों एवं शिक्षकगणों के साथ प्रधानाचार्य मोहम्मद आमीन भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मुख्य भूमिका में लेफ्टिनेंट मोहम्मद अय्यूब, स्काउट मास्टर, प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद मुस्तफा के साथ साथ फैसल रियाज खान, सैयद सैफ, गुलाम साबिर ,मेहराज हसन खान, उवैस हसन खान, शहजाद खान आदि का विशेष सहयोग रहा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन। शाहजहाँपुर