दिलाज़ाक के सैकड़ो लोगों ने थमाआम आदमी पार्टी का दामन
दिलाज़ाक के सैकड़ो लोगों ने थमाआम आदमी पार्टी का दामन
शाहजहांपुर। आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बैनर तले एक जनसभा का आयोजन मोहल्ला दिलाजाक में किया गया। जिसमे पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्त्ताओ ने दिल्ली मॉडल की योजनाओ से आमजन क़ो अबगत कराया। जिससे प्रभाबित होकर मोहल्ला दिलाज़ाक के सैकड़ो लोगों न आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
सभी लोगों क़ो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. हारुन ने पार्टी कैप पहनाकर सदस्यता दिलाई और माल्यार्पण का स्वागत किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. हारुन ने बताया कि पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने आवाहन कर दिया है कि पार्टी उत्तर प्रदेश मे भी चुनाव लड़ेगी।
इसी मुहीम के तहत प्रत्येक क्षेत्र मे जनसभाओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों क़ो पार्टी मे जोड़ा जा सके। इस अवसर पर एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कश्यप, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेंद्र चावला सहित जमन इदरिशी, मोइज खान, वबन, इमरान, मुदिस्तिर, शौकत, नूर अहमद, फरहान इदरीसी, वासीर अहमद, अमान खां, खलील खां, रजत राठौर, रफ़ी मास्टर आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर