डीसीएम और प्राइवेट बस की टक्कर में दर्जनों घायल
डीसीएम और प्राइवेट बस की टक्कर में दर्जनों घायल
अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या आजमगढ़ हाईवे पर डीसीएम व प्राइवेट बस में आमने-सामने टक्कर हो गई| जिसमें प्राइवेट बस पर सवार 10 यात्री घायल हो गए। 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य कम घायलों को सीएचसी मया में इलाज कराया गया। थाना गोसाईगंज के राम महर के पास अंबेडकरनगर रोड पर हादसा हुआ। वृद्धा को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
इसी क्रम में कैंट थाना अंतर्गत मऊ शिवाला के पास फैजाबाद रायबरेली रोड पर पोते के साथ दवा लेने शहर जा रही वृद्धा को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, जिससे दर्दनाक मौत हो गई|
जानकारी के अनुसार फुलेसरा मोइया कपूर थाना पूरा कलंदर सुबह अपने पोते के साथ साइकिल पर बैठकर शहर आंख का उपचार कराने आ रही थी की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दिया| जिसके चलते वृद्धा ट्राली के नीचे आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम कराया गया |
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश