कोरोना वैक्सिन के दूसरे चरण में लगे पुलिस विभाग को टीके, पुलिस अधिकारियों ने लगवाया वैक्सीन
कोरोना वैक्सिन के दूसरे चरण में लगे पुलिस विभाग को टीके, पुलिस अधिकारियों ने लगवाया वैक्सीन
बैतूल| मध्यप्रदेश के बैतूल में कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, एएसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी नीतेश पटेल समेत पुलिस के अधिकारियों ने टीका लगवाया।
बैतूल में दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगने वाले टीकाकारण के तहत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आज वैक्सीनेशन के लिए सूची जारी हुई है।
जिला अस्पताल परिसर में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जिनका भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है| वे वेक्सिनेशन सेंटर पहुँचकर कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवाएं यह पूरी तरह सेफ है और अपनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी को वेक्सिनेशन करवाना चाहिये।
इससे डरने की जरूरत नही है। इस बात का ध्यान रहे कि इस वेक्सीन के दो डोज़ लगने है पहला टीका लगने के बाद 28 दिन बाद बूस्टर लगाया जाना है ।
बैतूल से शशांक सोनकपुरिया की खास रिपोर्ट