अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की उठी मांग
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की उठी मांग
बलिया| अधिवक्ताओं की आए दिन हो हत्या को रोकने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बलिया में संयुक्त रुप से द सिविल बार एसोसिएशन , क्रिमिनल बार एसोसिएशन एंड रिव्यू बार एसोसिएशन ने एक मीटिंग कर संयुक्त रूप से प्रस्ताव किया। और प्रस्ताव पारित करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर, पर स्थानीय विधायक द्वारा अनैतिक दबाव में आकर आत्महत्या किए जाने तथा इस प्रकार उत्तर प्रदेश के महोबा में मुकेश पाठक की हत्या किए जाने पर संघ द्वारा विशेष रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव किया और यह मांग रखी कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल लागू किया जाए|
किसी अधिवक्ता जिसकी हत्या होती है तो उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा तत्काल एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा।