हापुड़ में युवती पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में मेरठ रेफर
हापुड़ में युवती पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में मेरठ रेफर
हापुड़| उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में घर में खुलकर युवती पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है| जहाँ एक सिरफिरे ने घर में काम कर रही युवती पर दीवार से कूदकर एसिड अटैक कर दिया और फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने गंभीर हालत में युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया| वही डॉक्टरों ने युवती की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। वही सुचना के बाद पहुंची पुलिस हर घटना की तरह इस घटना पर भी जाँच में जुट गयी। ताजा मामला थाना सिंभावली क्षेत्र का युवती पर एसिड अटैक का है जहाँ घर में घुसकर युवती पर एसिड अटैक किया गया है मिली जानकारी के अनुसार युवती पूनम (कल्पनिक नाम) अपने घर पर का कर रही थी तभी अचानक से एक युवक घर की दीवार कूदता है और युवती पर एसिड से भरी बोतल का एसिड डाल देता है जिसके बाद युवती का चेहरा और युवती एसिड से झुलस जाती है|
मामले की सुचना मिलती है ग्रामीण युवती को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते है लेकिन डॉक्टर युवती को हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर देते है मामले की सुचना मिलते के बाद सिम्भावली पुलिस हर बार की तरह घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंच जाती है और मामले की जाँच करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात करती है।