ग्राम बारापुर में हुई गुड्डू की हत्या का खुलासा, हत्यारा रविन्द्र गिरफ्तार
ग्राम बारापुर में हुई गुड्डू की हत्या का खुलासा, हत्यारा रविन्द्र गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दांतेदार चाकू बरामद
शाहजहाँपुर| दस फरवरी को मृतक गुड्डू की पत्नी निवासी ग्राम बारापुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने पति गुड्डू पुत्र गयादीन उम्र 42 वर्ष की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना सिंधौली पर मु0अ0स0 50/2021 धारा 302 भादवि बनाम वाइश्तवाह अभियुक्त रविन्द्र पुत्र लालाराम सतीश पुत्र रविन्दर निवासीगण ग्राम बारापुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर के विरूद्व पंजीकृत कराया था। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा थाना सिंधौली पर पंजीकृत हत्या के अभियोग को गम्भीरता से संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नवनीत कुमार नायक क्षेत्राधिकारी पुवाया के पर्यवेक्षण मे अभियोग के विवेचक जगनारायण पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सिधौली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर हत्या के जघन्य अपराध कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर घ़टना का अनावरण करने हेतु कडे दिशा निर्देश दिये गये एवं प्रतिदिन की मानीटरिंग की जाने लगी ।
जगनारायण पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सिधौली द्वारा गहनता से विवेचना के मध्य पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त रविन्द्र पुत्र लालाराम निवासी ग्राम वारापुर थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश में आया तथा गिरफ्तारी हेतु दविश दी जाने लगी, दिनाँक आज मुखबिर की सूचना पर नियामतपुर तिराहा से सुबह सात बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त धारदार दाँतेदार चाकू (आलाक्तल) की बरामद किया गया । थाना सिंधौली पर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त रविन्द्र ने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले मेरे लडके सतीश ने गाँव के ही गुड्डू की लडकी रूबी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था| जिसके सम्बन्ध मे गुड्डू ने मेरे लडके व मेरी पत्नी व मेरे विरूद्व थाने पर मु0अ0स0 1740/17 धारा 363/506 भादवि 7/8 पाँक्सो एक्ट दिनाँक 01.09.2017 को पंजीकृत कराया था । इस घटना मे मेरा लडका जेल भी गया था । जो बाद मे जमानत पर छूट कर आ गया था । मुकदमा कोर्ट मे ट्रायल पर चल रहा है समझौते के लिए मैने गूड्डू पर दवाब बनाया लेकिन गुड्डू किसी भी तरीके से समझौते के लिए राजी नही हुआ था मुझे आशंका थी कि मेरे लडके सतीश को व मेरी पत्नी व मुझे उक्त मुकदमे मे सजा हो जायेगी। इसी डर की वजह से व मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर मैने गुड्डू की हत्या धारदार दाँतेदार चाकू से दिनाँक 10.02.2021 को कर दी थी।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर