'जय जवान जय किसान' के उदघोष के साथ किसान महापंचायत का आयोजन
'जय जवान जय किसान' के उदघोष के साथ किसान महापंचायत का आयोजन
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जनपद शाहजहांपुर में तहसील वार चलाए जा रहे किसान पंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील जलालाबाद के ग्राम लहसडी में जय जवान जय किसान के उदघोष के साथ किसान महापंचायत का आयोजन हुआ| बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं जनपद शाहजहांपुर के प्रभारी गुरमीत सिंह भुल्लर ने भाग लिया अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना ने की संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन अतित कुमार बागी ने किया बैठक को विशिष्ठ अतिथि महेश बाबू मिश्रा,युवा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, मन मोहन द्विवेदी , युवा नेता महेश सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया, बैठक को सबोधित करते हुए गुरमीत सिंह भुल्लर ने कहा कि किसान देश की आधारशिला है जब अन्नदाता अन्न को मेहनत से पैदा करता है|
तब ही देश के लोगों में उस पाकर ताकत और शक्ति आती है ,सरकार द्वारा थोपे जा रहे विल जन विरोधी हैं और कांग्रेस जनहित, किसानहित ,देशहित में किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी, जिलाध्यक्ष रजनीश ने आए हुए सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश हित की लड़ाई में हम और आप दोनों एक दूसरे के पूरक है,और हम हर समय देश की आवाज़ के साथ हैं , इस दौरान मुख्य रूप से अमान अली एड,राम शुक्ला,गौरव त्रिपाठी,अनिल श्रीवास्तव,राघवेंद्र पाल सिंह रामू अभिनेत्री अवनीश यादव रामवीर कठेरिया,अभिषेक अवस्थी,मुन्ने वारसी, मेहंदी हसन, अनुज मिश्रा, कन्हैया लाल मिश्रा, ओमेंद्र, वीरेंद्र सहित सैकड़ों की भारी तादाद में किसान भाई एवं कांग्रेस जन मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर