अयोध्या: चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल के सलाखों में
अयोध्या: चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल के सलाखों में
अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा 8 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डाल दिया चोरों की निगाहें इतना तेज होती है कि पलक झपकते ही मोटरसाइकिल गायब कर देते हैं यह जानते हुए कि उसका कागज दूसरे के नाम है फिर भी अपने अपने में बेचकर लोगों को चूना लगा देते हैं ऐसे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नगर कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जनपद में अपराध नियंत्रण का विशेष अभियान चलाया जा रहा कोतवाली नगर और सर्विलांस पुलिस टीम ने इसी क्रम में बाइक चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक उपनिरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी सिविल लाइन, सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुष्पराज चौराहे के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपियों की निशानदेही पर जीआई सी ओवरब्रिज के नीचे से 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। बताया गया कि 6 फरवरी को अजीत यादव निवासी ग्राम कूढ़ा केशवपुर पुजारी का पुरवा थाना कोतवाली अयोध्या ने रेनू मैमोरियल हास्पिटल रिकाबगंज क्षेत्र से चोरी चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
देव बक्श वर्मा, अयोध्या