हज़ारों की संख्या के बीच वरिष्ठ अधिवक्ता दौलतराम पंच तत्व में विलीन अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
हज़ारों की संख्या के बीच वरिष्ठ अधिवक्ता दौलतराम पंच तत्व में विलीन अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
उनके सुपुत्र ने दी मुखाग्नि सभी की आंखे हुईं नम
उनका पार्थिव शरीर हज़ारो की संख्या में शहर की मुख्य सड़कों से होता हुआ गर्रा घाट पहुंचा
उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी पहुंचे गणमान्य नागरिक
शाहजहांपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता वरिष्ठ समाजसेवी दलित चिंतक सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय महासचिव, महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार दौलतराम के आकस्मिक निधन पर संपूर्ण दलित समाज में शोक की लहर छा गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोगों को विश्वास नहीं था कि दौलतराम बाबू जी का असमय निधन हो गया है। दौलतराम बाबू जी की शवयात्रा चारखंबा, चौक, कच्चे कटरा होते हुए गर्रा घाट श्मशान भूमि पहुंची। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग पूरे प्रदेश से शामिल हुए और नम आंखों से उनको विदाई दी|
शव यात्रा में शामिल होने वाले हैं सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, मुरारीलाल भास्कर, महादलित परिसंघ राष्ट्रीय महासचिव चंदन लाल बाल्मीकि प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र एडवोकेट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह, विधायक चेतराम, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, एमएलसी अमित यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के पुर्व चैयरमैन जुगल किशोर बाल्मीकि, हसनपुर से समाजसेवी अजय पाल, मैनपुरी उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ राम प्रसाद वाल्मीकि, मुरादाबाद राजू मुल्तानी, लाले मुल्तानी, रामपुर भावाधस से राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम अनार्य अजय प्रधान, हरदोई से गोपाल नेता, सरदार सिंह सुधा, आकाश आनंद, संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार, रामकृपाल,
बरेली से मनोज थपलियाल, डाक्टर अमित आनंद, डा रोहित नैनीताल रोहित, काग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, कौशल मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जदुवीर गौतम, राम कुमार मौर्य, आजाद पार्टी जिलाध्यक्ष महेश सागर, कुमार शालू, विनोद, तथा तमाम समाजसेवी व सामाजिक संगठनों के लोग शव यात्रा में शामिल हुए और सभी ने नम आंखों से वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूजी दौलतराम को अंतिम विदाई दी।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर