शारदा ट्रांस क्षेत्र में बाघ की दहशत कायम, खेत में फूस काट रहे मजदूर को टाइगर ने उतारा मौत के घाट
शारदा ट्रांस क्षेत्र में बाघ की दहशत कायम, खेत में फूस काट रहे मजदूर को टाइगर ने उतारा मौत के घाट
पीलीभीत। जनपद के थाना हजारा क्षेत्र में सम्पूर्णानगर उत्तर खीरी वन प्रभागीय क्षेत्र के मोतियाघाट समीप जानवरों के लिए गौढ़ी पर काम करने वाला एक मजदूर नदी पार राघवपुरी बाजारघाट गाँव किनारे खेत में घास फूस काट रहा था। तभी अचानक एक बाघ ने उस पर हमला बोल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आस पड़ोस के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने युवक को बचाने के लिए शोरगुल मचाना शुरू कर दिया जिस पर बाघ युवक को छोड़कर भाग गया जब तक लोग युवक के पास पहुंचे तब युवक दम तोड़ चुका था लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टाइगर के हमले से मजदूर की मौत हो जाने पर लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया।
रविवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव राजपुर सिमरा ताल्लुके माधोटांडा निवासी 25 वर्षीय कमालुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र उस्मान मोतियाघाट के नजदीक एक गौढ़ी पर मजदूरी करता था। शारदा नदी पार इंडो नेपाल सीमावर्ती गाँव राघवपुरी के समीप ग्रामीणों के खेत में जानवरों के लिए फूस काट रहा था। खेत में घास फूस काटते वक्त अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर जंगल की ओर खींच कर ले जाने लगा इस मंजर को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया लोगों की भीड़ को आते देख कर टाइगर युवक के शव को छोड़कर भाग गया| भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर सम्पुर्णानगर उत्तर खीरी वन प्रभाग रेंजर व हजारा पुलिस को फोन कर बाघ के हमले की जानकारी दी। जिस पर हजारा पुलिस और वन विभागीय अधिकारी ने पहुंचकर घटनास्थल की मुआयना किया हजारा पुलिस के राजवीर परमार व संजय तोमर की टीम ने मृतक कमालुद्दीन के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुंवर निर्भय सिंह
आईएनए एजेंसी, पीलीभीत, उत्तरप्रदेश