महंगाई के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन, सिलेंडर को ठेले पर रख चूल्हे पर बनाई रोटियां
महंगाई के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन, सिलेंडर को ठेले पर रख चूल्हे पर बनाई रोटियां
गाड़ी को धक्का मारकर महिलाएं पहुँची जिला कलेक्ट्रेट
बैतुल| मध्यप्रदेश के बैतुल में बढ़ती महंगाई को लेकर अटल सेना के नेतृत्व में महिलाओं का अनोखा विरोध देखने मिला जहाँ महिलाओं ने स्कूटी को धक्का मारकर और सड़क पर हाथठेले पर गैस सिलेंडर रखकर चूल्हे पर रोटियां सेकी।
दरअसल, जिस तरह से पेट्रोल और रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है जिससे आम आदमी खासा परेशान है और इसी को लेकर बैतूल मुख्यालय पर महिलाओं ने इस तरह अपना विरोध जाहिर किया|
महिलाओं ने कहा कि मोदी जी की सरकार है और उन्हें हमने चुनकर भेजा है तो उन्हें हमारी बात को सुनना होगा क्योंकि हम आमजन है और सरकार में बैठे लोग इस बात पर ध्यान नही देंगे तब तक हम इस तरह से अपना विरोध अलग अलग रूप में जाहिर करते रहेंगे|
जब तक ये महंगाई कम नही होगी हमारा विरोध जारी रहेगा।