जिला अस्पताल में विभिन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिला अस्पताल में विभिन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर। समाजसेवी सुबोध प्रताप सिंह एडवोकेट ने जिला अस्पताल में ब्याप्त समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सक अधीक्षक को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से गंभीर रोगियों व ट्रामा समस्याओं पर सम्बन्धित चिकित्सको से विचार विमर्श कर अपना सुझाव भी दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में यूरोलॉजी व अन्य विभागों की कमी है।
जिससे जनपद के लोगो को इलाज के लिए बाहर जाना होता है। न्यूरोलॉजी आईसीयू विभाग की कमी भी है। जिससे गंभीर रोगियों का ईलाज नहीं होता है। इन समस्याओं को दूर करने की मांग की। सीएमएस ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सूरज प्रताप सिंह, शिवम् मिश्रा एडवोकेट, सुमित शर्मा, अक्षय ठाकुर, आयुष पण्डित, रजत चौहान, सारिक खान आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर